देशी तड़का https://deshitadka.com/home/ चीफ़ एडिटर- उमेश रेवलिया Thu, 16 Jan 2025 17:19:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला के हाथ  https://deshitadka.com/395/ Thu, 16 Jan 2025 17:19:21 +0000 https://deshitadka.com/?p=395 खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने देर से ही सही, एक बड़ा निर्णय लिया है। पार्टी ने खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला नेतृत्व को सौंपी है। हाल ही में विधानसभा चुनाव में भीकनगांव में बहुत कम मार्जिन से हारी नंदा ब्राह्मणे को भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। लंबे […]

The post खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला के हाथ  appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने देर से ही सही, एक बड़ा निर्णय लिया है। पार्टी ने खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला नेतृत्व को सौंपी है। हाल ही में विधानसभा चुनाव में भीकनगांव में बहुत कम मार्जिन से हारी नंदा ब्राह्मणे को भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।

लंबे इंतजार के बाद खरगोन भाजपा जिला अध्यक्ष पद की घोषणा हुई। अटकलों का बाजार काफी गर्म था। हालांकि ये कहा जा रहा था कि इस बार खरगोन का नेतृत्व भाजपा किसी महिला को सौंपेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में राजेंद्र राठौड़ ने साढ़े पांच साल के अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत स्थिति में खड़ा किया। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में कई नाम सुर्खियों में रहे। बहुत देर से ही सही भाजपा किसी नतीजे पर तो पहुंचीं। 2024 अंतर्गत खरगोन जिलाध्यक्ष पद पर भीकनगांव निवासी पूर्व जिला महामंत्री नंदा ब्राह्मणे को निर्वाचित घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है नन्दा ब्राह्मणे हाल ही में विधानसभा चुनाव में भीकनगांव विभानसभा से भाजपा उम्मीदवार थीं और बहुत कम मार्जिन से हार गईं थी। इसके बाद से उन्हें संगठन की ओर से बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी। देर से सही उन्हें संगठन ने मजबूत नेतृत्व के रूप में चुना और जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया गुरुवार रात्रि प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की अनुमति से जिला निर्वाचन अधिकारी देवीलाल धाकड़ ने खरगोन जिलाध्यक्ष पद पर श्रीमती ब्राह्मणे के निर्वाचन की घोषणा की। निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर सहित कार्यकर्ता  और पदाधिकारियों ने श्रीमती ब्राह्मणे को जिलाध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। 

The post खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला के हाथ  appeared first on देशी तड़का.

]]>
395
बच्चों ने कहा छोटी सी बात पर रेस्टिगेट करने की देती हैं धमकी, हमें बोलती हैं जानवर और चोर! https://deshitadka.com/391/ Sun, 12 Jan 2025 04:33:53 +0000 https://deshitadka.com/?p=391 खरगोन जिला मुख्यालय के एकलव्य आवासीय परिसर के प्रिंसिपल के तानाशाहीपूर्ण रवैये के विरोध में सैकड़ों बच्चों का पैदल मार्च। बीच रास्ते में एसडीएम ने रोका और समझाईश दी। बच्चों ने कहा प्रिंसिपल छोटी बात पर देती है बड़ा पनिशमेंट। छोटी सी बात पर रेस्टिगेट करने धमकी देती हैं। ₹500 फाइन करती हैं। हमें चोर […]

The post बच्चों ने कहा छोटी सी बात पर रेस्टिगेट करने की देती हैं धमकी, हमें बोलती हैं जानवर और चोर! appeared first on देशी तड़का.

]]>

खरगोन जिला मुख्यालय के एकलव्य आवासीय परिसर के प्रिंसिपल के तानाशाहीपूर्ण रवैये के विरोध में सैकड़ों बच्चों का पैदल मार्च। बीच रास्ते में एसडीएम ने रोका और समझाईश दी। बच्चों ने कहा प्रिंसिपल छोटी बात पर देती है बड़ा पनिशमेंट। छोटी सी बात पर रेस्टिगेट करने धमकी देती हैं। ₹500 फाइन करती हैं। हमें चोर और जानवर कहती हैं। 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर एकलव्य आवासीय परिसर के सैकड़ो छात्र-छात्राएं हॉस्टल छोड़ पैदल ही डीएम से शिकायत करने निकल पड़े। शाम के समय चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों के पैदल मार्च की सूचना जैसे ही मिली आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य बच्चों को समझने के लिए मेनगांव पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसडीएम बीएस कलेश भी दलबल के साथ पहुंचे। जब बच्चों से बात की तो छात्र और छात्रों ने अधिकारियों को बताया आवासीय विद्यालय के प्राचार्य का रवैया छात्र-छात्राओं के प्रति बहुत ज्यादा सख्त है और छोटी सी बात पर भी बड़े पनिशमेंट देती हैं। बात-बात पर रेस्टिगेट करने की धमकी देती है। विद्यार्थी ने कहा हम तो कलेक्टर साहब को ही शिकायत करेंगे और अपनी पीड़ा बताएंगे काफी देर समझाने के बाद बच्चे माने और उन्हें वापस छात्रावास ले जाया गया। 

प्रिंसिपल कहती हैं हमें जानवर-

गुस्साए बच्चों से मिलने जब अधिकारी पहुंचे तो बच्चों का रोष फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों से कहा प्रिंसिपल हमें जानवर और चोर कहती हैं। दो दिन में प्रिंसिपल को हटा रहे हैं तो ठीक है नहीं तो हम कलेक्टर से मिलेंगे। हमको निकालना है तो निकाल दो लेकिन प्रिंसिपल को हटाओ। 

खरगोन एसडीएम बीएस कलेश का कहना है हम लोगों को सूचना मिली कि एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चे कलेक्टर साहब से मिलने पैदल जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हम लोग आए हैं। बच्चों से चर्चा कर रहे हैं चर्चा करने के बाद स्कूल में ले जाकर फिर चर्चा करेंगे। कुछ विषय है प्रिंसिपल से विवाद की सूचना मिली है इस पर चर्चा की जाएगी।

छात्रा आशु मानवलकर का कहना है कुछ भी होता है तो प्रिंसिपल मैडम टारगेट कर लेती है और रिजाइन करने की धमकी देती है। बच्चों को चोर भी बोलती है। पेरेंट्स को भी हॉस्टल के अंदर नहीं आने देते सिर्फ गेट के बाहर खड़े रखते हैं। जिस दिन छुट्टियां खत्म होती है और हम हॉस्टल आते हैं तो हमसे ₹500 वसूलती हैं। 

एक छात्र का कहना है छोटी सी गलती पर भी मेम टारगेट कर लेती हैं और बड़ा पनिशमेंट देती हैं। मेरा दोस्त है इसे छोटी सी गलती पनिशमेंट किया। एक माह के लिए रेस्टीगेट किया।

The post बच्चों ने कहा छोटी सी बात पर रेस्टिगेट करने की देती हैं धमकी, हमें बोलती हैं जानवर और चोर! appeared first on देशी तड़का.

]]>
391
सरकारी स्कूल में दिन में ताला डालकर शिक्षिकाएं हुई नदारद, बीआरसी ने दिया नोटिस https://deshitadka.com/384/ Tue, 10 Dec 2024 13:32:04 +0000 https://deshitadka.com/?p=384 खरगोन जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी की दूरी पर मोमिनपुरा प्राथमिक विद्यालय में दिनदहाड़े ताला डालकर शिक्षक नदारद हो गए। साल में चार शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन मंगलवार को स्कूल का ताला ही नहीं खुला स्कूल लगना तो बहुत दूर के बात है। सरकार बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत है लेकिन जिला मुख्यालय के […]

The post सरकारी स्कूल में दिन में ताला डालकर शिक्षिकाएं हुई नदारद, बीआरसी ने दिया नोटिस appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी की दूरी पर मोमिनपुरा प्राथमिक विद्यालय में दिनदहाड़े ताला डालकर शिक्षक नदारद हो गए। साल में चार शिक्षक पदस्थ हैं लेकिन मंगलवार को स्कूल का ताला ही नहीं खुला स्कूल लगना तो बहुत दूर के बात है।

सरकार बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत है लेकिन जिला मुख्यालय के पास ही स्कूलों के हाल ये है कि दिन में ही शिक्षक स्कूल में ताला डालकर बगैर किसी सूचना के नदारद हो जाते हैं। मंगलवार की दोपहर करीब सवा बजे सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर बडोले मोमिनपुरा स्कूल के सामने से निकले तो उन्हें स्कूल में ताला दिखाई दिया। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा, क्या आज छुट्टी है। आसपास के लोगों ने कहा पता नहीं आज स्कूल नहीं खुली। जब बीआरसी रणजीत आर्य को सूचना दी। बीआरसी और जनशिक्षक मुकेश चौहान ने उक्त शाला पहुंचकर देखा तो स्कूल में वास्तव में ताला डला था। पंचनामा बनाकर आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त को इसकी सूचना दी। उल्लेखनीय है इस स्कूल में चार महिला शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। चंदन मंडलोई प्राथमिक शिक्षिका जो की खंडवा में B.Ed के लिए छुट्टी पर है। सहायक शिक्षिका वंदना मोडक माध्यमिक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में अटैच हैं। प्राथमिक शिक्षिका बबीता गुप्ता और सहायक शिक्षिका संगीता बड़ोले भी इसी स्कूल में पदस्थ हैं। 

दोपहर 1.35 पर ताला लगा मिला-

बीआरसी आर्य और जनशिक्षक चौहान ने स्कूल पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। पंचनामा बनाने के बाद आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य को दिए पत्र में बीआरसी ने लिखा दोपहर 1:35 पर स्कूल में ताला लगा मिला जबकि यहां चार शिक्षक पदस्थ हैं। स्कूल में कोई बच्चा नहीं पाया गया। बीआरसी ने ठोस और अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया है। 

The post सरकारी स्कूल में दिन में ताला डालकर शिक्षिकाएं हुई नदारद, बीआरसी ने दिया नोटिस appeared first on देशी तड़का.

]]>
384
झिरन्या सराफा व्यापारी की कार 50 फ़ीट गहरी नहर में समाई, मौत! https://deshitadka.com/380/ Thu, 05 Dec 2024 15:45:28 +0000 https://deshitadka.com/?p=380 खरगोन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र ने नलवा गांव के पास इंदिरा सागर बांध की 50 फ़ीट गहरी मुख्य नहर में गिरी कार। कार को रस्से से निकालने का प्रयास। रस्सा टूटने से दोबारा गिरी कार। कार को क्रेन से निकाला बाहर। हजारों की संख्या में लोग नहर के पास पहुंचे। झिरन्या के सराफा व्यापारी […]

The post झिरन्या सराफा व्यापारी की कार 50 फ़ीट गहरी नहर में समाई, मौत! appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र ने नलवा गांव के पास इंदिरा सागर बांध की 50 फ़ीट गहरी मुख्य नहर में गिरी कार। कार को रस्से से निकालने का प्रयास। रस्सा टूटने से दोबारा गिरी कार। कार को क्रेन से निकाला बाहर। हजारों की संख्या में लोग नहर के पास पहुंचे। झिरन्या के सराफा व्यापारी की मौत की सूचना।

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सनावद थाना क्षेत्र के नलवा गांव के पास इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर में झिरन्या निवासी 47 वर्षीय सराफा व्यापारी संजय सोनी की कार शाम करीब 5 बजे के लगभग नहर में गिरी। घटना की सूचना मिलते ही सनावद के पुलिस और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। नहर में तेज बहाव के कारण और कुछ समय बाद अंधेरा होने के चलते कार को तलाश करने में खासी मशक्कत करना पड़ी। रात करीब 8 बजे कार को ढूंढने में सफलता मिली। पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से कार को रस्सी से बांधकर नहर से निकालने का प्रयास किया लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से कार दोबारा नहर में समा गई। फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीणा मौके पर पहुंच गए। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कार का रेस्क्यू कर लिया गया है। कार में केवल व्यक्ति मिले हैं। सर्चिंग ओर की जा रही है।

सनावद में भी है व्यवसाय-

झिरन्या के ग्रामीणों के अनुसार व्यापारी संजय सोनी मूलतः सेंधवा के निवासी हैं और व्यापार के लिए कई सालों से झिरन्या में रह रहे हैं। व्यापारी सोनी सनावद में अपने काम पूरे करने के बाद शाम के समय झिरन्या की ओर लौट रहे थे। अचानक कर असंतुलित होकर नहर में समा गई। पीछे बाइक से आ रहे एक युवक ने कार को गिरते हुए देखा और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। व्यापारी संजय सोनी की दो बेटियां हैं जो दिल्ली में पढ़ रही हैं। झिरन्या के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि कालू भाटिया, विनोद अग्रवाल, ओम तिवारी, विद्याभूषण तिवारी सहित व्यापारियों, ग्रामीणों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है। 

The post झिरन्या सराफा व्यापारी की कार 50 फ़ीट गहरी नहर में समाई, मौत! appeared first on देशी तड़का.

]]>
380
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी https://deshitadka.com/371/ Tue, 03 Dec 2024 17:42:17 +0000 https://deshitadka.com/?p=371 खरगोन। देशभर में ख्यातनाम और प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सीयाराम बाबा के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा की कुशलक्षेम जानी। बाबा पिछले पांच दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी इच्छा पर बाबा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्यमंत्री यादव ने जिले […]

The post मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। देशभर में ख्यातनाम और प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सीयाराम बाबा के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा की कुशलक्षेम जानी। बाबा पिछले पांच दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी इच्छा पर बाबा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मुख्यमंत्री यादव ने जिले के भट्टयान आश्रम के संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और कुशलक्षेम जानी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ईश्वर से संत श्री सियाराम बाबा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और आशा की है कि सियाराम बाबा स्वस्थ्य होकर पूर्व की तरह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते रहेंगे। संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका सनावद के अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। संत श्री सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब होने पर खरगोन जिला प्रशासन उनके उपचार के लिए तत्परता से प्रयास कर रहा था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सियाराम बाबा के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे। सियाराम बाबा का स्वास्थ्य अब ठीक हो गया है।

The post मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी appeared first on देशी तड़का.

]]>
371
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी https://deshitadka.com/367/ Tue, 03 Dec 2024 17:37:55 +0000 https://deshitadka.com/?p=367 खरगोन। देशभर में ख्यातनाम और प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सीयाराम बाबा के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा की कुशलक्षेम जानी। बाबा पिछले पांच दिन से एक निजी अस्पताल में थे भर्ती। मंगलवार को उनकी इच्छा पर बाबा को अस्पताल से छुट्टी द्व दी गई। मुख्यमंत्री यादव ने जिले […]

The post मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। देशभर में ख्यातनाम और प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सीयाराम बाबा के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बाबा की कुशलक्षेम जानी। बाबा पिछले पांच दिन से एक निजी अस्पताल में थे भर्ती। मंगलवार को उनकी इच्छा पर बाबा को अस्पताल से छुट्टी द्व दी गई। मुख्यमंत्री यादव ने जिले के भट्टयान आश्रम के संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और कुशलक्षेम जानी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ईश्वर से संत श्री सियाराम बाबा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और आशा की है कि सियाराम बाबा स्वस्थ्य होकर पूर्व की तरह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते रहेंगे। संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका सनावद के अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। संत श्री सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब होने पर खरगोन जिला प्रशासन उनके उपचार के लिए तत्परता से प्रयास कर रहा था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सियाराम बाबा के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे। सियाराम बाबा का स्वास्थ्य अब ठीक हो गया है।

The post मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संत सीयाराम बाबा की कुशलक्षेम जानी appeared first on देशी तड़का.

]]>
367
एक महिला की अनोखी मौन साधना! https://deshitadka.com/363/ Wed, 27 Nov 2024 12:48:59 +0000 https://deshitadka.com/?p=363 खरगोन जिले के कसरावद में 50 वर्षीय महिला की नर्मदा किनारे अनोखी साधना। 33 दिन से केवल 5 बेलपत्र के सहारे शिवलिंग पर लगातार नर्मदा जल अर्पित कर रही नर्मदा भक्त रामकन्या। 72 वर्षीय किसान पिता कर रहे बेटी की साधना में मदद। रामकन्या दो बार पैदल कर चुकी हैं 3500 किमी लंबी नर्मदा परिक्रमा। […]

The post एक महिला की अनोखी मौन साधना! appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन जिले के कसरावद में 50 वर्षीय महिला की नर्मदा किनारे अनोखी साधना। 33 दिन से केवल 5 बेलपत्र के सहारे शिवलिंग पर लगातार नर्मदा जल अर्पित कर रही नर्मदा भक्त रामकन्या। 72 वर्षीय किसान पिता कर रहे बेटी की साधना में मदद। रामकन्या दो बार पैदल कर चुकी हैं 3500 किमी लंबी नर्मदा परिक्रमा। बाकावां से सिर शिवलिंग धारण कर लाई थी शालिवाहन मंदिर। रामकन्या सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे समय शिवलिंग पर नर्मदा से जलाभिषेक करती हैं और मंत्रों का जाप करती है। 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर कसरावद तहसील के नावड़ातोड़ी घाट पर 50 वर्षीय रामकन्या यादव अनोखी साधना कर रही हैं। मां नर्मदा नदी के पावन तट पर देवी-देवताओं से लेकर ऋषि मुनियों और अनेकों संतों ने भगवान शिव की कृपा पाने के लिए कठोर साधनाएं की है। एक महिला साधक इन दिनों खरगोन में 41 दिन की अनोखी कठोर साधना में रही हैं। हम बात कर रहे हैं, 50 वर्षीय रामकन्या यादव की, जो पिछले 18-19 दिनों से नावड़ातोड़ी गांव में भूखे रहकर तेज धूप में नर्मदा नदी के तट स्थित शालीवाहन घाट पर शिव की आराधना कर रही हैं। रामकन्या यादव मां नर्मदा की परम भक्त हैं और दो बार पैदल नर्मदा परिक्रमा कर चुकी हैं। पिछले महीने गुरु आदेश के बाद बकावां से शिवलिंग सिर पर रखकर पैदल शालीवाहन मंदिर पहुंची थी। यहां नर्मदा तट पर शिवलिंग की स्थापना की और तभी से मौन धारण करके साधना में लीन हो गई। रामकन्या सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूरे समय शिवलिंग पर नर्मदा से जलाभिषेक करती हैं और मंत्रों का जाप करती है। रामकन्या देवास जिले के चापड़ा गांव की रहने वाली हैं। परिक्रमा के बाद नर्मदा के प्रति उनकी आस्था बढ़ी तो 40 किमी दूर बाकावां से सिर पर शिवलिंग लेकर पैदल शालीवाहन पहुंची और अनुष्ठान करने की इच्छा व्यक्त की। तब यहां शिवलिंग की स्थापना की और 27 अक्टूबर से उनकी साधना अब तक जारी है। 41 दिन तक इसी प्रकार कठोर साधना करेंगी। तपस्या पूरी होने तक महिला तपस्वी ने मौन धारण किया है। दिन में दो बार थोड़ा पानी पीती है। अन्न का त्याग किया है। भोजन में सिर्फ बिलपत्र के 5 पत्ते खाती है। वो भी एक टाइम। किसी से बात नहीं करती कुछ कहना होता है तो इशारों में या कागज पर लिखकर बताती है। पूरे टाइम शिवलिंग पर नर्मदा का जल अर्पण करती है और मन में ओम नमः शिवाय तथा नर्मदे हर का जाप करती है। श्रद्धालुओं ने तेज धूप से बचाव के लिए छांव की व्यवस्था करने की बात कहीं थी पर उन्होंने मना कर दिया। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घण्टे निरंतर तप के बाद रात्रि विश्राम शालीवाहन मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में करती हैं। लोगों के मुताबिक क्षेत्र में किसी महिला द्वारा इस तरह की कठोर साधना पहली बार देखी है। 

अमरकंटक से मंडलेश्वर तक चातुर्मास-

महिला के बुजुर्ग पिता दयाराम यादव का कहना है हम खलघाट से निकले थे एक चातुर्मास नेमावर में किया, दूसरा अमरकंटक किया तीसरा गुजरात में किया। फिर मंडलेश्वर में किया और इसके बाद बड़वाह नावघाटखेड़ी में। 27 अक्टूबर से यहां पर अनुष्ठान शुरू किया है। अनुष्ठान इस तरह का है कि कुछ नहीं लेना केवल जल और पांच बेलपत्र के सहारे साधना कर रही है। सुबह 6 से शाम के 6 तक शिवलिंग पर नर्मदा जल अर्पित कर रही है। मेरी बेटी है और मैं किस हूं। मां नर्मदा शक्ति दे रही है हम तो एक दिन भी अन्न त्यागते हैं तो हालत खराब हो जाती है। शालीवाहन मंदिर के आश्रम में रात गुजारते हैं और दिन में साधना करती है। 

The post एक महिला की अनोखी मौन साधना! appeared first on देशी तड़का.

]]>
363
लक्ष्मी पूजन के दिन *लक्ष्मी* का आंचल उजड़ा, जिम्मेदार कौन?  https://deshitadka.com/313/ Fri, 01 Nov 2024 09:38:55 +0000 https://deshitadka.com/?p=313 खरगोन। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर आखिर बदहाल सड़क के गड्ढों और तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय मासूम की जान ले ली। सोई और मरी हुई आत्मा वाली नगरपालिका से लोग उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। जब मीडिया ने त्योहार से पहले गड्ढों और धूल की ओर ध्यान दिलाया तो नगरपालिका ने […]

The post लक्ष्मी पूजन के दिन *लक्ष्मी* का आंचल उजड़ा, जिम्मेदार कौन?  appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर आखिर बदहाल सड़क के गड्ढों और तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय मासूम की जान ले ली। सोई और मरी हुई आत्मा वाली नगरपालिका से लोग उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। जब मीडिया ने त्योहार से पहले गड्ढों और धूल की ओर ध्यान दिलाया तो नगरपालिका ने कुछ छोटे गड्ढों पर पैबंद लगाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली। लेकिन सनावद रोड पर सबसे बदतर हो चुकी डीआरपी लाइन का सामने वाली सड़क के गड्ढें नहीं दिखाई दिए। आखिर दिवाली के दिन एक मासूम बेटी की जान चली गई उसका जिम्मेदार कौन? 

हिंदू समाज का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख त्योहार दीपावली को माना जाता है और इसकी तैयारी 30 दिन पहले से शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार शहर की नगरपालिका त्यौहार को लेकर जरा भी सक्रिय दिखाई नहीं दी। नगरपालिका की मरी हुई आत्मा और चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के पहले एक परिवार की 5 वर्षीय लक्ष्मी को कार चालक ने सरेआम कुचल दिया। यहां भी बदहाल, गड्ढों से पटी सड़क जिम्मेदार थी। त्योहार से पहले बड़े-बड़े गड्ढों और धूल के गुबार को लेकर जब मीडिया ने अखबारों और सोशल मीडिया पर नगरपालिका पर भड़ास निकाल तो धनतेरस के एक दिन पहले नगरपालिका ने सनावद रोड के कुछ गड्ढों पर कुछ डामर बिछाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली। जबकि शहर के सबसे प्रमुख स्थान डीआरपी लाइन के सामने गड्ढों को भरने के लिए डाली गई मुरम और गिट्टी दुर्घटना का सबक बन गई। तेज रफ्तार कार ने भर दिवाली के दिन निहाले परिवार का चिराग बुझा दिया। क्या नगरपालिका जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ और पुलिस प्रशासन कार से कुचलना वाले लापरवाह कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करेगी या फिर एक गरीब घर की बेटी की बगैर न्याय के ही आवाज खामोश हो जाएगी। 

ये हुई दुर्घटना- 

सनावद रोड पर टीआरपी लाइन के पास गुरुवार को तेज रफ्तार और नियंत्रित कार ने रोड क्रॉस कर रही 5 वर्षीय ऋषिका पिता बबलू निहाले को बेरहमी से कुचल दिया। कुछ राहगीरों का कहना है सनावद रोड पर गड्ढों और गिट्टी से बचाव करते हुए तेज रफ्तार कार आई और रोड क्रॉस कर रही ऋषिका को कुचल कर चली गई। 

मासूम को कुचलकर फरार हुआ कार चालक अब तक नहीं मिला पुलिस को- 

मासूम ऋषिका के पिता बबलू निहाले ने बताया वे चौकीदार है और दिवाली के दिन आम के पत्ते बचने के लिए पत्नी लक्ष्मी और बेटी ऋषिका के साथ शहर पहुंचे थे। वे जब भोजन करने गए थे तो बेटी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। पत्नी लक्ष्मी ने कार का कुछ दूर पीछा किया लेकिन कार सवार ने कार ना रोकते हुए फरार हो गया। 

लक्ष्मी पूजन के दिन लक्ष्मी का आंचल उजड़ा-

जहां एक और शहर के तमाम लोग लक्ष्मी पूजन की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी निहाले की 5 वर्षीय बेटी को कार सवार ने कुचल दिया। नगरपालिका की लापरवाही के कारण शहर की एक बेटी की जान चली गई। 

राम भरोसे शहर की यातायात व्यवस्था- 

शहर में यातायात को लेकर ना तो आम नागरिक सक्रिय है और ना ही जाता है पुलिस के जवान यातायात नियमों का पालन करा पा रहे हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम सनावद रोड पर गायत्री मंदिर तिराहे पर और श्री कृष्णा टॉकीज तिराहे पर यातायात जवान तो तैनात रहते हैं लेकिन ना तो वह नियम तोड़ने वालों को रोकते हैं और ना ही सिग्नल तोड़ने वालों को। सिग्नल लाइट चालू न होने के बावजूद लोग तेज गति से यात्रा जवान के सामने से वाहन निकाल ले जाते है। इसे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। श्री कृष्ण टाकीज तिराहे पर भी थाने की ओर से नगरपलिका की ओर आने वाले वाहनों की कतार रांग साइट पर कोर्ट रोड के बजाय सब्जी मंडी मार्ग पर चले आते हैं। यहां भी जवान तैनात रहता है लेकिन कभी रोकते हुए नहीं दिखाई दिया। 

दो जनप्रतिनिधि एक दूसरे को बताते हैं जिम्मेदार-

जिले में दो सांसद और एक विधायक है। जब भी नगरपालिका की बात आती है तो जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर बेहद खराब हो चुकी नगरपालिका की व्यवस्था से पल्ला झाड़ लेते हैं। सनावद रोड के लोग तो आप नगरपालिका को नरक पालिका की संज्ञा दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है नगरपालिका केवल रबर स्टाम्प से चल रही है। शहर के विकास को लेकर ना तो कोई विजन है और ना ही बदहाल हो चुकी नगरपालिका को कोई तारणहार मिल रहा है। 

मामले को लेकर जैतापुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन कलोसिया का कहना है सीसीटीवी फुटेज देखकर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

The post लक्ष्मी पूजन के दिन *लक्ष्मी* का आंचल उजड़ा, जिम्मेदार कौन?  appeared first on देशी तड़का.

]]>
313
अनोखी है इस परिवार की दीपावली?  https://deshitadka.com/309/ Wed, 30 Oct 2024 16:39:23 +0000 https://deshitadka.com/?p=309 खरगोन। जिला मुख्यालय पर एक उद्योगपति परिवार अनोखे ढंग से मानता है दीपोत्सव। फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ ना केवल दीवाली मनाते हैं, बल्कि उन्हें आतिशबाजी करने के लिए पटाखे घर चलाने के लिए गृहस्थी की सामग्री करते हैं गिफ्ट। हर कर्मचारी के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे खिले। दीपावली उत्सव के दिन […]

The post अनोखी है इस परिवार की दीपावली?  appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन। जिला मुख्यालय पर एक उद्योगपति परिवार अनोखे ढंग से मानता है दीपोत्सव। फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ ना केवल दीवाली मनाते हैं, बल्कि उन्हें आतिशबाजी करने के लिए पटाखे घर चलाने के लिए गृहस्थी की सामग्री करते हैं गिफ्ट। हर कर्मचारी के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे खिले।

दीपावली उत्सव के दिन औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक परिवार के बच्चों के चेहरों पर उस समय मुस्कान आ गई, जब शहर के उद्योगपति कैलाश अग्रवाल, उनके पुत्र युवा उद्यमी प्रितेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल ने बच्चों के साथ दीपोत्सव की खुशियां मनाई। वहीं दोपहर में करीब 200 श्रमिको को कसरावद रोड स्थित अपने जिनिंग कार्यालय पर उपहार स्वरुप गृहस्थी का सामान भेंटकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

श्री अग्रवाल ने बताया त्योहार रीति-रिवाज और परंपराओं से परिचित कराने के अवसर भी साथ लाते हैं। जिनिंग के श्रमिक हमारे परिवार का हिस्सा है, हर त्यौहार अग्रवाल परिवार इन श्रमिकों एवं उनके बच्चों के साथ मनाने की सालों से परंपरा चली आ रही है जो अनवरत जारी है। प्रितेश अग्रवाल ने बताया जिनिंग परिसर संवेदनशील क्षेत्र होने से चाहकर भी श्रमिक परिवार के बच्चे दीपोत्सव पर आतिशबाजी नहीं कर पाते, इसलिए उन्हें शाम को नूतन नगर स्थित अपने निवास पर ससम्मान आमंत्रित किया जाता है। यहां उन्हें नए कपड़े उपहार स्वरुप भेंट किए और भोजन प्रसादी कराई। इसके बाद समूचे अग्रवाल परिवार, परिवार के बच्चें श्रमिक परिवार के बच्चों के साथ आतिशबाजी करते हैं। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर आने वाली खुशी देखते ही बनती है। बच्चों को नुकसान न पहुंचे, इस दृष्टि से कम आवाज, धमाके वाले पटाखे दिए जाते है। श्री आशुतोष अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल ने बताया सनातन संस्कृति में त्यौहार आपसी मेलजोल बढ़ाने, सामाजिक एकता का संदेश देता है, इसी संदेश को लेकर अग्रवाल परिवार इन परिवारों के साथ दीपोत्सव मनाकर अपनी दीपावाली को सार्थक करता है।

The post अनोखी है इस परिवार की दीपावली?  appeared first on देशी तड़का.

]]>
309
व्यापारी की संदिग्ध मौत, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच https://deshitadka.com/306/ Wed, 30 Oct 2024 16:15:56 +0000 https://deshitadka.com/?p=306 खरगोन जिले के भीकनगांव में पुलिस दबिश देने पहुंची और हो गई व्यापारी की संदिग्ध मौत। परिजनों का आरोप, कहा पुलिस टार्चर से हुई मौत। परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम। थाने का किया घेराव। पुलिस पर मारपीट से मौत का आरोप। अवैध रूप से शराब और पटाखा बेचने की सूचना मिलने पर दबीश देने […]

The post व्यापारी की संदिग्ध मौत, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच appeared first on देशी तड़का.

]]>
खरगोन जिले के भीकनगांव में पुलिस दबिश देने पहुंची और हो गई व्यापारी की संदिग्ध मौत। परिजनों का आरोप, कहा पुलिस टार्चर से हुई मौत। परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम। थाने का किया घेराव। पुलिस पर मारपीट से मौत का आरोप। अवैध रूप से शराब और पटाखा बेचने की सूचना मिलने पर दबीश देने पहुंची थी पुलिस। एसपी ने थाना इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मचारियो को लाइन अटैच किया है। 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर भीकनगांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि साइखेड़ी में 45 वर्षीय किराणा व्यापारी सतीश कुलते की दुकान और घर पर अवैध रूप पटाखा और अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस दबिश देने पहुंची। इस दौरान व्यापारी बेहोश हो गया, उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने पर ग्रामीण और परिजनों ने खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर और धरना दिया। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। घंटे तक हंगामा होता रहा। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मारपीट की इससे व्यापारी की मौत हो गई है। उन्होंने कहा पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। 

एडिशनल एसपी बारिया करेंगे जांच-

मामले में तूल पकड़ा तो एसपी धर्मराज मीणा ने भीकनगांव थाना इंचार्ज रामेश्वर ठाकुर सहित तीन पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया और मामले की पूरी जांच के लिए एडिशनल एसपी बारिया को जिम्मेदारी दे दी।

ये कहा एसपी धर्मराज मीणा ने-

एसपी धर्मराज मीणा का कहना है भीकनगांव में त्यौहार के चलते पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग करते हुए सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब रखे हुए और पटाखे भी बेच रहा है। टीम ने वहां पहुंचकर चेकिंग की और पाया अवैध रूप से शराब रखी हुई थी और बड़ी मात्रा में पटाखे भी पाये गये। उन्हें समझे दी गई की इस तरह अवैध रूप से शराब बेचना और पटाखे रखना गलत है। इस पर उन्होंने कॉर्पोरेट नहीं किया। बाद में उक्त युवक को चक्कर आए और इस पर पुलिस ने मानवता दिखाते हुए युवक को अस्पताल ले गए। स्वयं थाना प्रभारी उनका इलाज करने के लिए दूसरी कार्रवाई रोककर अस्पताल ले गए थे। परिजनों की मांग है कि इस मामले की जांच की जाए इसके लिए हमने उन्हें आश्वासन दे दिया है। अगर कोई तकनीकी गलती हुई है तो उसे भी चेक कराया जाएगा।

 मृतक के भाई ने कहा पुलिस टार्चर से मौत?

मृतक के भाई राजेश कुलते का कहना है मुझे जैसे पता चला कि पुलिस वाले आए हैं तो मैं वहां पहुंचा लेकिन मुझे उन्होंने कहा तुम बाहर निकल जाओ। तो मैं बाहर निकल गया 15-20 मिनट पता नहीं, इन्होंने क्या टॉर्चर किया। वो नीचे गिरा तो तो मैं अंदर जाने लगा तो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे बाहर निकाल दिया। इसके बाद रगड़ के लाये और सरकारी गाड़ी में पटक कर अस्पताल ले गए। 

The post व्यापारी की संदिग्ध मौत, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन अटैच appeared first on देशी तड़का.

]]>
306