खरगोन जिले में मूसलाधार बारिश के कारण सेल्दा-बमनाला सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में सैंकड़ों हेक्टर खड़ी फसल बही। खेत की मिट्टी तक बहा ले गए नदी-नाले। मिर्च, कपास और सोयाबीन फसल पूरी तरह हुई बर्बाद। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान। किसानों को शीघ्र सर्वे और मुआवजे की आस।
मंगलवार-बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भीकनगांव विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव में किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। बमनाला, सेल्दा, कोयड़ा, सुरवा, लखापुर, शकरखेड़ी सहित आसपास के गांव में मंगलवार-बुधवार हुई मूसलाधार बारिश के कारण भारी तबाही मचाई। वेदा नदी उफान पर आने और छोटी नदियों के नालों में भीषण बाढ़ आने के कारण किसने की खड़ी फसल कपास, मिर्च और सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई। यही नहीं कई किसानों के खेत से बड़ी मात्रा में मिट्टी ही बह गई है। आड़ी पड़ी फसल अब दोबारा खड़ी होने की उम्मीद खत्म हो गई है।