Sat. May 24th, 2025

एमडी ने कहा डोंडी पिटवाकर किसानों को खाद के उठाव के लिए करें प्रेरित

खरगोन। जिले में संभवतः इस सीजन में खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। खरगोन जिले की 128 सहकारी संस्थाओं में 33 हजार 359 टन और बडवानी जिले की 54 सहकारी संस्थाओं में 17 हजार 196 टन खाद का भंडारण कर लिया गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एमडी पीएस धनवाल ने सभी सहकारी संस्थाओं से कहा डोंडी पिटवाकर किसानों को खाद के उठाव के लिए करें प्रेरित।

शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना के तहत अब तक खरगोन जिले की 128 सहकारी संस्थाओं में 33 हजार 359 टन और बडवानी जिले की 54 सहकारी संस्थाओं में 17 हजार 196 टन खाद का भंडारण कर लिया गया है। एमडी श्री धनवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया खरगोन जिले में मात्र 2 हजार 387 टन तथा बडवानी जिले में 231 टन खाद का किसानों के द्वारा उठाव किया गया है जो कि अत्यंत कम है। प्रबंध संचालक श्री धनवाल ने किसानों से अपील की है कि, अपनी खरीफ फसलों के लिए लगने वाले खाद का अग्रिम भंडारण कर लें ताकि सीजन के समय उन्हें खाद उठाव करने में कोई परेशानी का सामना न करना पडें। वर्षा प्रारंभ होते ही उर्वरकों की मांग बढ जाती है, यदि किसानों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुसार खाद संस्था से अग्रिम उठाव कर लिया जाता है, तो संस्था के गोदाम में रिक्तता आने से संस्था द्वारा और अग्रिम भंडारण कर लिया जाएगा, इससे संस्था को खाद भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो सकेगा। वहीं किसानों को भी पीक सीजन में खाद आपूर्ति की समस्या भी नहीं रहेगी। खरगोन एवं बडवानी जिले की सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है, कि संस्था कार्यक्षैत्र के समस्त गांवों में डोंडी पिटवाकर किसानों को अग्रिम खाद के उठाव के लिए प्रेरित किया जाए ताकि किसानों को पीक सीजन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। कृषि विभाग के मैदानी अमले से भी अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के किसानों को सहकारी संस्थाओं में भंडारित रासायनिक खाद के उठाव के लिए प्रेरित करें। उल्लेखनीय है खरगोन में हर वर्ष खाद की आवक होने पर किसानों की भारी मांग को लेकर भीड़ बढ़ जाती है। इससे बचाव के लिए एमडी श्री धनवाल ने बेहतर पहल की है। खाद के शीघ्र उठाव से किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

Related Post