Fri. May 9th, 2025

क्या आपने कभी प्राचार्य और शिक्षिका को ऐसे लड़ते देखा है?

Oplus_131072

खरगोन। शासकीय शिक्षा के मंदिर में महिला प्राचार्य और शिक्षिका ही मर्यादा भूले। स्कूल में सड़क में मारपीट की तरह भिड़े। शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्राचार्य और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) के बीच मारपीट, प्राचार्य ने टीचर को एक नहीं कई थप्पड़ जड़े, चोटी पकड़कर दीवार पर दचका, मोबाइल भी तोड़ा, जमकर हुई झूमाझटकी। शिक्षिका ने सेक्सुअल हरेसमेंट में आरोप प्राचार्य के बेटे पर लगाए हैं। कलेक्टर के आदेश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन को तत्काल हटाया। 

खरगोन जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर स्कूल के महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी ने शिक्षा के मंदिर को तार-तार किया। एक-दूसरे से विवाद करते हुए प्राचार्य और लाइब्रेरियन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। फिर बात बढ़ी तो प्राचार्य दाहिया ने लाइब्रेरियन को एक थप्पड़ रसीद कर दिया और मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। फिर क्या था महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों आपस में बढ़ गई एक दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट शुरू हो गई और प्राचार्य ने एक नहीं लाइब्रेरियन को कई थप्पड़ रसीद कर दिए चोटी पकड़कर दीवार पर दचक दिया। कुछ टीचर छुड़वाने की बात करते रहे लेकिन दोनों के बीचबचाव के लिए कोई भी नहीं आया। मामला इतना गंभीर हुआ कि कोई बीच बचाव करने भी नहीं जा पाया। स्कूल प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों ही अलग-अलग समय पर में गांव थाने पहुंची। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया है। यही नहीं मेडिकल के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राचार्य दाहिया आईसीयू में भर्ती हो गई और लाइब्रेरियन मधुरानी भी वार्ड में भर्ती हुई है। मामले की सूचना मिलने पर प्रशांत आर्या ने स्कूल और जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। मामले की सूचना कलेक्टर भव्या मित्तल को मिलने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए। दोनों को सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या के कार्यालय में फिलहाल अटैच किया गया है। उल्लेखनीय है कि एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर दिल्ली से संचालित होता है और यहां करीब सालाना 5 करोड़ से अधिक की राशि बच्चों के पढ़ाई और आवासीय व्यवस्था के लिए पहुंचाएं जाते हैं। फिलहाल कलेक्टर के आदेश पर मामले की जांच कर कर रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा रही है ताकि प्राचार्य और लाइब्रेरियन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। 

ईगो और कार्य विभाजन विवाद का कारण-

विभागीय जानकारी के अनुसार प्राचार्य प्रवीन दहिया और लाइब्रेरियन मधु रानी के बीच मारपीट का कारण आपस के एगो और कुछ इशू रहे हैं। कार्य विभाजन का मामला भी सामने आया है कि हमसे इतना काम कराया जा रहा है वहीं दूसरी और यह काम नहीं करते हैं इस तरह की बातें भी सामने आई है। 

ये है मारपीट के दृश्य में-

दिल्ली से संचालित एकलव्य आदर्श स्कूल परिसर में प्राचार्य प्रवीन दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए वीडियो बना रही थी। अचानक प्राचार्य दाहिया को गुस्सा आया और उन्होंने शिक्षिका मधुरानी को थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद शिक्षिका के हाथ से मोबाइल लेकर उसे तोड़ दिया। फिर शिक्षिका मधुरानी को भी गुस्सा आया और उन्होंने प्राचार्य को धक्का देकर कहा आपने मुझे मारा, कैसे मारा कैसे और एक दो हाथ चला दिए फिर क्या था प्राचार्य ने भी आपा को दिया और एक नहीं कई थप्पड़ शिक्षिका पर रसीद कर दिए। यही नहीं चोटी पकड़कर जमकर मारपीट करने लगी। दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करते रही। इस दौरान स्कूल के शिक्षक देखते रहे छुड़ाने की बात कहते रहे लेकिन किसी ने दोनों को अलग नहीं किया।

डीएम ने तत्काल हटाया-

मामले को लेकर आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या का कहना है ये मामला संज्ञान में आया, इसमें स्कूल टीचर और प्रचार्य के बीच विवाद हुआ फिर झड़प हुई है। हमने तत्काल संज्ञान में लिया और कलेक्टर मेडम को बताया। इस संबंध में तत्काल एक्शन भी लिया गया है। तत्काल दोनों को वहां से हटकर एसी कार्यालय में अटैच किया गया है। साथी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्राचार्य के बेटे द्वारा हरासमेंट करने की बात शिक्षक द्वारा कही गई, इसे लेकर प्रशांत आर्या का कहना है इस संबंध में हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले की हम बाकायदा जांच कर रहे हैं जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई और की जाएगी। मारपीट का कारण आपस के एगो और कुछ इशू रहे हैं। कार्य विभाजन का मामला भी सामने आया है कि हमसे इतना काम कराया जा रहा है वहीं दूसरी और यह काम नहीं करते हैं इस तरह की बातें भी सामने आई है। कुछ भी हो विद्यालय के गरिमा बनाए रखना जरूरी है। विद्यालय के गरिमा को बनाए रखने के लिए हम लोग सतत प्रयास करते हैं और इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो तत्काल कार्यवाही भी करते हैं। 

Related Post