खरगोन। मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का 2 मई शुक्रवार को खरगोन आगमन होगा। वे सुबह साढ़े बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेंगे। इस दौरान डीएम दफ्तर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे और अन्य कार्यक्रमों पर शिरकत करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने 1 मई को सायं 7 बजे भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान किया और रात्रि 10 बजे इंदौर पहुंच रात्रि विश्राम किया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग 2 मई को सुबह 8ः30 बजे इंदौर से मण्डलेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे और 10ः30 बजे मण्डलेश्वर पहुंचेंगे। मण्डलेश्वर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 11 बजे मण्डलेश्वर से कसरावद के लिए प्रस्थान करेंगे और 11ः30 बजे कसरावद पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग 11ः45 बजे कसरावद से खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12ः30 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद प्रभारी मंत्री श्री सारंग दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3ः30 बजे प्रभारी मंत्री श्री सारंग मण्डी प्रांगण में विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे सायं 05ः30 बजे संघ कार्यालय पर भेंट करेंगे तथा सायं 6 बजे निजी होटल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग सायं 07 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि 08 बजे कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग रात्रि 9 सर्किट हाऊस खरगोन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 03 मई प्रातः 02 बजे भोपाल पहुंचेंगे।