खरगोन। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जिला सहकारी बैंक एमडी ने कठोर निर्णय लिया। करीब तीन साल से बैंकिंग सहायक पद पर पदस्थ महिला कर्मचारी लगातार बगैर किसी कारण बताएं और सक्षम अधिकारी से अवकाश लिए बिना अनुपस्थित रहीं। इसके चलते उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन की मण्डी शाखा खरगोन में पदस्थ बैंकिंग सहायक मोनिका माहेश्वरी को लम्बी अवधि से अपने पदस्थगी स्थान से बिना सक्षम स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने बताया मोनिका माहेश्वरी अपने कर्तव्य स्थल से मई 2022 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थी। इस संबंध में उनको अनेको बार सूचना पत्र देते हुए कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए सूचना दी गई। समाचार पत्रों के माध्यम से भी उन्हें अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए आगाह किया गया। किन्तु वह निरन्तर रूप से अनुपस्थित रही, इस कारण बैंक कर्मचारी सेवा नियमानुसार प्रकरण बैंक स्टॉफ उप समिति में रखा जाकर मोनिका माहेश्वरी को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।
बगैर सक्षम अधिकारी की स्वीकृति ना छोड़े कर्तव्यस्थल-
प्रबंध संचालक श्री धनवाल ने समस्त बैंक कर्मचारियों को आगाह किया है कि कोई भी कर्मचारी बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करें अन्यथा बैंक प्रबंधन बैंक कर्मचारी सेवा नियमानुसार, किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।