खरगोन। शिक्षकों के शिक्षण स्तर को बेहतर बनाने के लिए संभाग स्तरीय प्रशिक्षण से खरगोन जिले के एक-दो नहीं करीब 100 कर्णधार नदारद रहे।
इंदौर में 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के लिए संभाग स्तरीय ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण रखा गया। इस प्रशिक्षण में खरगोन जिले के अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं। जिस पर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े ने ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण से अनुपस्थित जिले के 100 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनका प्रशिक्षण अवधि का वेतन काटा जाए। ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण से अनुपस्थित विकासखण्ड गोगावां के 08, कसरावद के 19, बड़वाह के 21, महेश्वर के 21, खरगोन के 20, सेगांव के 04, भगवानपुरा के 01, भीकनगांव के 04 एवं झिरन्या के 02 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, साथ ही कहा क्यों न उनका प्रशिक्षण अवधि का वेतन काटा जाए। इन शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।