खरगोन शहर में अनोखी चोरी, चोर ने करीब ढाई लाख रुपये चुराए, चोर ने बाकायदा टाइप की चिट्ठी छोड़ी। इसमें लिखा जूज़र भाई मुझे माफ़ करना, मेरे पर कर्ज अधिक होने से चोरी कर रहा हूं, पैसे आते ही लौटा दूंगा, फिर आप जो सजा देना चाहे, रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं माफ कर देना 6 महीने बाद पैसे लौटा दूंगा आपसे और आपके बेटे से माफी भी मांगूंगा। ये अनोखी चिट्ठी चर्चा का विषय बनी है।
खरगोन जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीदार मोहल्ले में एक अनोखी चोरी सामने आई। फूड सप्लायर्स जूज़र भाई के यहां चोर ने शटर उचकाकर करीब ढाई लाख रुपए चुराई। आश्चर्य की बात ये है कि चोर ने ढाई लाख रुपए तो चुराए लेकिन चोरी के साथ एक चिट्ठी भी टाइप की हुई चिट्ठी भी छोड़ी जिसमें चोर व्यापारी को नाम से संबोधित कर लिख रहा है कि आप मुझे जानते हैं और मैं कर्ज वालों से परेशान होकर चोरी कर रहा हूं। कर्ज चुकाने के बाद करीब 6 महीने बाद आपको राशि लौटा दूंगा आपसे और बेटे से माफी भी मांग लूंगा। चोर और चोर की चिट्ठी चर्चा का विषय बनी है।
क्या लिखा है चोर ने चिट्ठी में-
सबसे पहले तो जुझार भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्जा है मेरे पर, मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, पर मुझे थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते देखा था। तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं इसलिए ना चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। अगर मैंने पैसे नहीं चुराए तो मुझे जेल हो जाएगी इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर के पैसे ले रहा हूं और मुझे जितना कर्ज चुकाना है उतने ही पैसे ले रहा हूं बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा। मैं आपसे वादा करता हूं 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा और सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं मेरा चोरी का कोई इरादा नहीं था। मैं बहुत मजबूर हूं आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना, पर मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है। मैंने आपको सारी बातें सच-सच बता दी है। अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते हो। बस मैं इतना ही कहूंगा जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप जो सजा दोगे मुझे मंजूर होगी।
ढाई लाख ले गया चोर-
व्यापारी जूज़र भाई का कहना है चोरी हुई की रात को। कोई पीछे से आया शटर उचकाकर के बैग के अंदर से पैसे ले गया। 2 लाख 85 हजार रुपए से अधिक थे। करीब 25-30 हजार बचे हैं। करीब ढाई लाख रुपए ले गया और एक चिट्ठी भी लिखी है कि जुजर भाई मैं आपको जानता हूं, मैं कर्ज चुकाने के लिए पैसे ले जा रहा हूं। कर्ज वालों से बहुत परेशान हूं कुछ दिन पहले मैंने आपको पैसे गिनते हो भी देखा था। मुझे माफ कर देना 6 महीने बाद मैं आपको पैसे भी लौटा दूंगा। ऐसा चिट्ठी में लिखा है। मेरी दुकान के सामने से कई लोग निकलते हैं अब मैं कैसे किसी का कह सकता हूं कौन हो सकता है।
जांच कर रहे हैं-
कोतवाली के एएसआई अरशद खान का कहना है जूज़र भाई ने सूचना दी कि मेरी दुकान चोरी की वारदात हुई है। चोर दुकान का शटर ऊंचा कर रुपए चुरा कर ले गया है। एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। इसमें वो कर्ज चुकाने की बात कह रहा है। करीब 2 लाख रुपए ले गया है। हम जांच कर रहे हैं जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।