खरगोन। शहर में किसान के बैंक से निकालते ही पौने चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भागे लुटेरे। दिनदहाड़े सरे बाजार बेग स्नेचिंग से हड़कंप मचा। संयोग से लूट के दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गई थी। सीसीटीवी में नहीं हुए कैद, पुलिस की जगह-जगह सर्चिंग। किसान ने शादी के लिए आभूषण खरीदी के लिए बैंक से निकाले थे रुपए।
खरगोन शहर के सबसे व्यस्ततम राधावल्लभ बाजार में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक किसान को टारगेट बनाया और 3 लाख 75 हजार रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर लिया। जामनिया गांव के निवासी किसान कृष्णलाल कुशवाह विवाह में लिए आभूषणों का बकाया चुकाने के लिए जिला सहकारी बैंक और राधावल्लभ स्थित एचडीएफसी बैंक से पैसे निकालने के लिए आया था। इस दौरान उनके साथ जिला सहकारी बैंक में उनका बेटा भी था लेकिन राधावल्लभ मार्केट में स्थित एचडीएफसी बैंक में वो अकेले ही पहुंचे थे। किसान ने दोनों बैंकों से करीब 3:45 लाख रुपए निकाले और नोटों से भरा बैग लेकर करीब डेढ़ सौ मीटर दूर गए होंगे। उन्हें लगा के गर्दन में मधुमक्खी ने काट लिया है थैली रखकर जैसे ही गर्दन पर हाथ लगाया और पानी डाला बाइक से आए तो बदमाश उनका रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
बिजली जाना संयोग या प्लानिंग-
शहर में दोपहर 1:06 पर किसान के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई इसे महज इत्तेफाक की कह सकते हैं कि जब किसान के रुपयों से भरा बैग छीनकर लुटेरे भाग रहे थे। इस दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गई थी पुलिस ने राधावल्लभ मार्केट के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन बिजली गुल होने के कारण लुटेरे सीसीटीवी फुटेज में कैद नहीं हो पाए। कुछ लोग ये कहते दिखाई दिए की वारदात के दौरान ही बिजली गुल होना महज संयोग था या फिर सोची समझी साजिश। इसकी भी जांच होना चाहिए।
खुजली वाला पाउडर डाला गर्दन पर-
किसान का कहना है पैसे निकाल कर जब मैं गाने का रस पीने के लिए बैंक के पास में ही खड़ा था इस दौरान मुझे लगा मधुमक्खी ने काट लिया है लेकिन गाने वाले ने कहा तुम्हारी गर्दन पर तो कांचकुरी (खुजली वाला पाउडर) लगी है। जैसे ही मैंने पास के मटके से पानी लेकर गार्डन धोने लगा वैसे ही दो लोगों ने मेरा रुपए सब भरा बैग पार कर दिया।
काँचकुरी डालकर भ्रम किया पैदा-
पीड़ित किसान कृष्णलाल कुशवाह का कहना है 3 लाख 75 हजार रुपये मेरे चोरी हो गए हैं। बैंक से राशि निकालकर गया तो गन्ने के रस वाले के वहां मुझे गर्दन पर मक्खी ने काट लिया। किसी ने मुझे कहा कि कांचकुरी लगी है उसे धो लो, मैं पानी लेकर धोने लगा और नोट से भरी भरा बैग नीचे रख दिया। मैं झोले को देख भी रहा था इस दौरान दो लड़कों ने बैग उठाया और भाग गए। मुझे शादी के लिए ज्वेलरी खरीदनी थी इसलिए रुपए निकाले थे।
थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई का कहना है राधावल्लभ में एचडीएफसी बैंक में किसान कृष्णलाल जी राशि निकालने गए थे। पैसे निकालने के बाद वे कुछ दूरी पर गए तो उन्हें ऐसा लगा कि मुझे गर्दन पर कुछ काटा है उसे धोने के लिए उन्होंने बैग पास में रखा तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उनका बैग उठाकर भाग गया है जगह-जगह सर्चिंग की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं और आसपास भी तलाश कर रहे हैं। हां उनका कहना है मुझे अचानक गर्दन पर खुजली हुई और इसे धोने के लिए मैं गया था। किसान का कहना है कि घटना के दौरान दो लोग उनके पास से निकले थे विवेचना की जा रही है।