खरगोन। जिले के मंडलेश्वर में अब चालू बिजली के तार भी होने लगे चोरी। पुलिस ने 455 किलो हाईटेंशन लाइन बिजली तार चोरी करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चार बाइक और औजार भी जप्त किए है। घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
मंडलेश्वर में पुलिस ने हाईटेंशन विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 5 चोर और 2 कबाड़ी व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। चोरी 18 मार्च 2025 की है। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के उप संभाग निमरानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टावर नंबर 176-177 और 167-168 के बीच से करीब 1800 मीटर लंबे तार चोरी हो गए थे। चोरी हुए तारों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी। थाना प्रभारी मंडलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा। 3 अन्य आरोपी फरार हो गए। पूछताछ में पता चला कि चोरी के तार मंडलेश्वर के कबाड़ियों जाफर और नरेंद्र को बेचे गए थे। पुलिस ने दोनों कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से 455 किलोग्राम हाईटेंशन तार बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है। चोरी में इस्तेमाल की गई 4 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। बाइक की कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये है। चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख, मयूर शाह, इरशाद, प्रवीण, नरेंद्र, जाफर और शिवा शामिल हैं। कुछ आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
ऐसे मिला पुलिस को सुराग-
परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, करीब 7-8 लोग 4 मोटर सायकल से घटनास्थल पर जहां पुर्व में हाईटेशन लाईन के तार चोरी हुऐ थे बचे हुए तार चोरी करने आने वाले है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आस पास एंबुश लगाया गया और संदिग्धों के आने का इंतजार किया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार 4 मोटर सायकलो पर 7-8 लोग आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 5 व्यक्तियों को पकड़ा व 03 व्यक्ति मौके से भाग निकले।
हथियार भी मिले-
पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 आरी, 2 प्लायर (चुगे), 01 कटर आदि औजार मिले पुलिस टीम के द्वारा मौके पर आने का पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर सघन पूछताछ की गई जिसमे उन्होंने तार चोरी करने के लिए आना बताया।
कबाड़ियों को बेचे तार-
पुलिस टीम के द्वारा पूर्व मे चोरी हुए तार के बारे मे पूछने पर उन्होंने पूर्व मे चोरी हुए तार को मण्डलेश्वर के कबाड़ी जाफर एवं शिवा के रहने वाले नरेंद्र को बेचना बताया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर बताए गए कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी सामग्री जब्त की है।