Thu. Jan 16th, 2025

झिरन्या सराफा व्यापारी की कार 50 फ़ीट गहरी नहर में समाई, मौत!

Oplus_131072

खरगोन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र ने नलवा गांव के पास इंदिरा सागर बांध की 50 फ़ीट गहरी मुख्य नहर में गिरी कार। कार को रस्से से निकालने का प्रयास। रस्सा टूटने से दोबारा गिरी कार। कार को क्रेन से निकाला बाहर। हजारों की संख्या में लोग नहर के पास पहुंचे। झिरन्या के सराफा व्यापारी की मौत की सूचना।

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सनावद थाना क्षेत्र के नलवा गांव के पास इंदिरा सागर बांध की मुख्य नहर में झिरन्या निवासी 47 वर्षीय सराफा व्यापारी संजय सोनी की कार शाम करीब 5 बजे के लगभग नहर में गिरी। घटना की सूचना मिलते ही सनावद के पुलिस और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। नहर में तेज बहाव के कारण और कुछ समय बाद अंधेरा होने के चलते कार को तलाश करने में खासी मशक्कत करना पड़ी। रात करीब 8 बजे कार को ढूंढने में सफलता मिली। पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से कार को रस्सी से बांधकर नहर से निकालने का प्रयास किया लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से कार दोबारा नहर में समा गई। फिर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीणा मौके पर पहुंच गए। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कार का रेस्क्यू कर लिया गया है। कार में केवल व्यक्ति मिले हैं। सर्चिंग ओर की जा रही है।

सनावद में भी है व्यवसाय-

झिरन्या के ग्रामीणों के अनुसार व्यापारी संजय सोनी मूलतः सेंधवा के निवासी हैं और व्यापार के लिए कई सालों से झिरन्या में रह रहे हैं। व्यापारी सोनी सनावद में अपने काम पूरे करने के बाद शाम के समय झिरन्या की ओर लौट रहे थे। अचानक कर असंतुलित होकर नहर में समा गई। पीछे बाइक से आ रहे एक युवक ने कार को गिरते हुए देखा और ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। व्यापारी संजय सोनी की दो बेटियां हैं जो दिल्ली में पढ़ रही हैं। झिरन्या के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि कालू भाटिया, विनोद अग्रवाल, ओम तिवारी, विद्याभूषण तिवारी सहित व्यापारियों, ग्रामीणों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है। 

Related Post