Thu. Jan 16th, 2025

लक्ष्मी पूजन के दिन *लक्ष्मी* का आंचल उजड़ा, जिम्मेदार कौन? 

Oplus_131072

खरगोन। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर आखिर बदहाल सड़क के गड्ढों और तेज रफ्तार कार ने 5 वर्षीय मासूम की जान ले ली। सोई और मरी हुई आत्मा वाली नगरपालिका से लोग उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। जब मीडिया ने त्योहार से पहले गड्ढों और धूल की ओर ध्यान दिलाया तो नगरपालिका ने कुछ छोटे गड्ढों पर पैबंद लगाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली। लेकिन सनावद रोड पर सबसे बदतर हो चुकी डीआरपी लाइन का सामने वाली सड़क के गड्ढें नहीं दिखाई दिए। आखिर दिवाली के दिन एक मासूम बेटी की जान चली गई उसका जिम्मेदार कौन? 

हिंदू समाज का सबसे बड़ा और सबसे प्रमुख त्योहार दीपावली को माना जाता है और इसकी तैयारी 30 दिन पहले से शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार शहर की नगरपालिका त्यौहार को लेकर जरा भी सक्रिय दिखाई नहीं दी। नगरपालिका की मरी हुई आत्मा और चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के पहले एक परिवार की 5 वर्षीय लक्ष्मी को कार चालक ने सरेआम कुचल दिया। यहां भी बदहाल, गड्ढों से पटी सड़क जिम्मेदार थी। त्योहार से पहले बड़े-बड़े गड्ढों और धूल के गुबार को लेकर जब मीडिया ने अखबारों और सोशल मीडिया पर नगरपालिका पर भड़ास निकाल तो धनतेरस के एक दिन पहले नगरपालिका ने सनावद रोड के कुछ गड्ढों पर कुछ डामर बिछाकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर ली। जबकि शहर के सबसे प्रमुख स्थान डीआरपी लाइन के सामने गड्ढों को भरने के लिए डाली गई मुरम और गिट्टी दुर्घटना का सबक बन गई। तेज रफ्तार कार ने भर दिवाली के दिन निहाले परिवार का चिराग बुझा दिया। क्या नगरपालिका जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ और पुलिस प्रशासन कार से कुचलना वाले लापरवाह कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करेगी या फिर एक गरीब घर की बेटी की बगैर न्याय के ही आवाज खामोश हो जाएगी। 

ये हुई दुर्घटना- 

सनावद रोड पर टीआरपी लाइन के पास गुरुवार को तेज रफ्तार और नियंत्रित कार ने रोड क्रॉस कर रही 5 वर्षीय ऋषिका पिता बबलू निहाले को बेरहमी से कुचल दिया। कुछ राहगीरों का कहना है सनावद रोड पर गड्ढों और गिट्टी से बचाव करते हुए तेज रफ्तार कार आई और रोड क्रॉस कर रही ऋषिका को कुचल कर चली गई। 

मासूम को कुचलकर फरार हुआ कार चालक अब तक नहीं मिला पुलिस को- 

मासूम ऋषिका के पिता बबलू निहाले ने बताया वे चौकीदार है और दिवाली के दिन आम के पत्ते बचने के लिए पत्नी लक्ष्मी और बेटी ऋषिका के साथ शहर पहुंचे थे। वे जब भोजन करने गए थे तो बेटी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। पत्नी लक्ष्मी ने कार का कुछ दूर पीछा किया लेकिन कार सवार ने कार ना रोकते हुए फरार हो गया। 

लक्ष्मी पूजन के दिन लक्ष्मी का आंचल उजड़ा-

जहां एक और शहर के तमाम लोग लक्ष्मी पूजन की तैयारी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी निहाले की 5 वर्षीय बेटी को कार सवार ने कुचल दिया। नगरपालिका की लापरवाही के कारण शहर की एक बेटी की जान चली गई। 

राम भरोसे शहर की यातायात व्यवस्था- 

शहर में यातायात को लेकर ना तो आम नागरिक सक्रिय है और ना ही जाता है पुलिस के जवान यातायात नियमों का पालन करा पा रहे हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम सनावद रोड पर गायत्री मंदिर तिराहे पर और श्री कृष्णा टॉकीज तिराहे पर यातायात जवान तो तैनात रहते हैं लेकिन ना तो वह नियम तोड़ने वालों को रोकते हैं और ना ही सिग्नल तोड़ने वालों को। सिग्नल लाइट चालू न होने के बावजूद लोग तेज गति से यात्रा जवान के सामने से वाहन निकाल ले जाते है। इसे गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। श्री कृष्ण टाकीज तिराहे पर भी थाने की ओर से नगरपलिका की ओर आने वाले वाहनों की कतार रांग साइट पर कोर्ट रोड के बजाय सब्जी मंडी मार्ग पर चले आते हैं। यहां भी जवान तैनात रहता है लेकिन कभी रोकते हुए नहीं दिखाई दिया। 

दो जनप्रतिनिधि एक दूसरे को बताते हैं जिम्मेदार-

जिले में दो सांसद और एक विधायक है। जब भी नगरपालिका की बात आती है तो जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर बेहद खराब हो चुकी नगरपालिका की व्यवस्था से पल्ला झाड़ लेते हैं। सनावद रोड के लोग तो आप नगरपालिका को नरक पालिका की संज्ञा दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है नगरपालिका केवल रबर स्टाम्प से चल रही है। शहर के विकास को लेकर ना तो कोई विजन है और ना ही बदहाल हो चुकी नगरपालिका को कोई तारणहार मिल रहा है। 

मामले को लेकर जैतापुर पुलिस चौकी इंचार्ज सुदर्शन कलोसिया का कहना है सीसीटीवी फुटेज देखकर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Related Post