Thu. Jan 16th, 2025

अनोखी है इस परिवार की दीपावली? 

खरगोन। जिला मुख्यालय पर एक उद्योगपति परिवार अनोखे ढंग से मानता है दीपोत्सव। फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ ना केवल दीवाली मनाते हैं, बल्कि उन्हें आतिशबाजी करने के लिए पटाखे घर चलाने के लिए गृहस्थी की सामग्री करते हैं गिफ्ट। हर कर्मचारी के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के चेहरे खिले।

दीपावली उत्सव के दिन औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक परिवार के बच्चों के चेहरों पर उस समय मुस्कान आ गई, जब शहर के उद्योगपति कैलाश अग्रवाल, उनके पुत्र युवा उद्यमी प्रितेश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल ने बच्चों के साथ दीपोत्सव की खुशियां मनाई। वहीं दोपहर में करीब 200 श्रमिको को कसरावद रोड स्थित अपने जिनिंग कार्यालय पर उपहार स्वरुप गृहस्थी का सामान भेंटकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। 

श्री अग्रवाल ने बताया त्योहार रीति-रिवाज और परंपराओं से परिचित कराने के अवसर भी साथ लाते हैं। जिनिंग के श्रमिक हमारे परिवार का हिस्सा है, हर त्यौहार अग्रवाल परिवार इन श्रमिकों एवं उनके बच्चों के साथ मनाने की सालों से परंपरा चली आ रही है जो अनवरत जारी है। प्रितेश अग्रवाल ने बताया जिनिंग परिसर संवेदनशील क्षेत्र होने से चाहकर भी श्रमिक परिवार के बच्चे दीपोत्सव पर आतिशबाजी नहीं कर पाते, इसलिए उन्हें शाम को नूतन नगर स्थित अपने निवास पर ससम्मान आमंत्रित किया जाता है। यहां उन्हें नए कपड़े उपहार स्वरुप भेंट किए और भोजन प्रसादी कराई। इसके बाद समूचे अग्रवाल परिवार, परिवार के बच्चें श्रमिक परिवार के बच्चों के साथ आतिशबाजी करते हैं। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर आने वाली खुशी देखते ही बनती है। बच्चों को नुकसान न पहुंचे, इस दृष्टि से कम आवाज, धमाके वाले पटाखे दिए जाते है। श्री आशुतोष अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल ने बताया सनातन संस्कृति में त्यौहार आपसी मेलजोल बढ़ाने, सामाजिक एकता का संदेश देता है, इसी संदेश को लेकर अग्रवाल परिवार इन परिवारों के साथ दीपोत्सव मनाकर अपनी दीपावाली को सार्थक करता है।

Related Post