Thu. Jan 16th, 2025

एमपी अजब है- भाजपा-कांग्रेस नेताओ से ही सबइंजीनियर ने मांग ली 5 लाख रिश्वत!

खरगोन जिले के कसरावद में लोकायुक्त इंदौर ने मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू-2 महेश्वर के सबइंजीनियर को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। भाजपा-कांग्रेस नेता से मांगी थी 15 लाख 50 हजार की रिश्वत। नेताओ से ही काम के बदले रिश्वत मांगने के चलते पूरे जिले में पहली सनसनी। 

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कसरावद थाना क्षेत्र नगर में इन्दौर लोकायुक्त कमिश्नर दिनेश पटेल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पीआईयू-2 महेश्वर सब इंजीनियर राहुल मंडलोई ने कांग्रेस नेता ओम पाटीदार से रिश्वत मांगी थी। इंदौर लोकायुक्त इकाई ने मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई को 5, लाख रुपये रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया। फरियादी ओम प्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद जिला खरगोन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के समक्ष ये शिकायत की थी कि वो भाजपा नेता मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान एवं निमरानी से बोरवा रोड का निर्माण उनके द्वारा किया गया है। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज़ में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50,000 रुपया की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को पाँच लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है। डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया आरक्षक विजय कुमार एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल है।

लोकायुक्त डीएसपी इंदौर दिनेशचन्द्र पटेल का कहना है शिकायतकर्ता दिनेश चंद पाटीदार जो की विकास पाटीदार के साथ में फर्म का मिलकर काम करते हैं। उनके द्वारा रोड निर्माण किया गया रोड के बिलों के भुगतान के एवज में मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू2 महेश्वर के सबइंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई द्वारा साढ़े 15 लाख रुपए की डिमांड की गई थी। शिकायत सही पाई गई आज फरियादी के घर पर सब इंजीनियर राहुल सिंह मंडलोई को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। 

Related Post